जशपुर के राजपुरी जलप्रपात, छत्तीसगढ़
POSTED BY :  Shivam ,  PUBLISHED :  10 JAN, 2018    UPDATED :  10 JAN, 2018
जशपुर के राजपुरी जलप्रपात, छत्तीसगढ़
राजपुरी झरना बहुत प्रसिद्ध पिकनिक स्थलों में से एक है और छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में है। यह झरना आदिवासी गांवों से घिरा हुआ है, जिनके पास अपनी परंपराएं और रीति-रिवाज हैं जो इस जगह पर एक अलग आकर्षण का केंद्र हैं। जशपुर पहाड़ी इलाके और ऊपरी घाटों में जंगलों के साथ भरा हुआ है, जबकि निचले मैदान में नदियां और झरने फैली हुई हैं।

WANT TO SAY SOMETHING ?