St. Joseph's Cathedral
POSTED BY :  Shivam ,  PUBLISHED :  13 FEB, 2018    UPDATED :  06 MAY, 2018
St. Joseph's Cathedral

पवित्र जगह जहाँ लोग अपनी आत्मा को खोजने और भगवान से मिलने के लिए आते है। इस चर्च भवन का निर्माण 1984 में हुआ था। पहले ब्रिटिश काल का एक छोटा चर्च था। चर्च के मुख्य दरवाजे दिन के दौरान एक ग्रिल के साथ खुला है और इसलिए लोग आकर प्रार्थना कर सकते हैं। यह बायरन बाज़ार रोड, बायरन बाजार, जनता कॉलोनी, रायपुर, छत्तीसगढ़ में स्थित है।

WANT TO SAY SOMETHING ?