सिद्ध - खोल जलप्रपात, कसडोल, बलौदाबाजार
POSTED BY :  Shivam ,  PUBLISHED :  11 JAN, 2018    UPDATED :  11 JAN, 2018
सिद्ध - खोल झरना कसडोल-पिथौरा राजमार्ग पर राज्य के राजधानी रायपुर से लगभग 122 किलोमीटर दूर है। यह कसडोल से 10 किमी की दूरी पर है। यह क्षेत्र छोटे माउंटों, खुले जंगल और प्राकृतिक झरनो जैसे प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। उनमें से एक सिद्धा-खोल झरना है, जो लोकप्रिय रूप से सिद्ध-बाबा के रूप में प्रसिद्ध है। सिद्ध-बाबा वास्तव में एक छोटी सी घाटी है जहां ऊपर की चोटी से पानी का प्रवाह नीचे 40 फीट नीचे गिर जाता है जिससे सिद्धा-खोल वाटरफॉल के रूप में जाना जाता है। प्रायः बारिश के समय ही इस खूबसूरत स्थान में पानी का प्रवाह देखा जाता हैं। इस झरने के निचे हिस्से में शेर का गुफा है और चारो तरफ जंगल, पेड़ झाड़ियो और पहाडियों से गिरा हुआ है जो इसे पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाता है।

WANT TO SAY SOMETHING ?