माँ बगदई मंदिर, कचलोन, सिमगा, बलौदाबाजार
छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से 50 किमी की दूर बलौदाबाजार जिले के सिमगा तहसील में शिवनाथ नदी तट पर स्थित कचलोन गाँव जहाँ माँ बगदई देवी का मंदिर है। माँ बगदई मंदिर अपनी सुंदर मूर्तियों, कला के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यहा भगवान विश्वकर्मा, श्री कृष्ण, सबरी माता और भगवान शिव को भी देखा जा सकता है। यहाँ छत्तीसगढ़ी त्...