अमरकंटक मंदिर, मध्य प्रदेश
भगवान शिव की पुत्री नर्मदा का नदी के रुप में उद्गम अमरकंटक से होता है। अमरकंटक मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित हिंदुओं का पवित्र तीर्थ स्थल है। कहते हैं त्रिपुर नामक असुर का वध और उनके नगरों का अंत करने के बाद भगवान शिव ने उसकी राख से इस नगरी को बसाया। अपनी पुत्री नर्मदा के साथ यहां भगवान शिव का मंदिर ह...